शनिवार, 21 नवंबर 2015

Actress pratishtha thakur

राजस्थान की संस्कृति को जीवंत रखना चाहती हूं  --प्रतिष्ठा ठाकुर
बेस्ट  एक्ट्रेस  अवार्ड  प्राप्त अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर से खास मुलाकात
कुचामनसिटी / "आ तो सुरगा ने शरमावे ई पे देव रमण ने आवै इरो जस नर -नारी गावै धरती धोरा री .....  राजस्थान की संस्कृति सभ्यता,  कला, धरोहर ,इतिहास  ,  मीठा सुरीली  संगीत की खुशबू को राजस्थान  ही नही देश और पूरी दुनिया में महकना चाहती हूं और जीवंत रखना चाहती हूं यह कहना है राजस्थानी फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री व  सर्व श्रेष्ठ  अभिनेत्री  अवार्ड  प्राप्त  प्रतिष्ठा ठाकुर  का । ठाकुर यहां   कुचामनसिटी  फोर्ट में  पहले राजस्थानी  भाषा के धारावाहिक  "कुमकुम रा पगलिया "  की शूटिंग मे भाग लेने आई है । ठाकुर इस धारावाहिक में  महारानी का किरदार निभा रही हैं  । प्रतिष्ठा ने  पत्रकारों से बातचीत में बताया कि  वह राजस्थान की संस्कृति को  जीवंत रखना चाहती है  और इसके लिए  वह प्रयासरत  है । पेशे से  भीलवाडा के सांगानेर में राजकीय सीनियर बालिका माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय की सेकेंड ग्रेड शिक्षिका प्रतिष्ठा ठाकुर ने बताया कि वह पिछले  12 सालो से राजस्थान  की संस्कृति कला धरोहर के लिए काम कर रही है ।
ठाकुर  इससे पूर्व  धर्म बहन, रूपकंवर, परतू , कंगना तथा हिन्दी धारावाहिक  " यह रिश्ता  ना टूटे" सहित  कई  एलबमो मे अभिनय कर  चुकी है । इसके अलावा  कई हिट  स्टेज प्रोग्राम,  राजस्थान  सरकार  और पर्यटन  विभाग  की कई लघु फिल्म  (डाक्यूमेंट्री) का बतौर निर्देशन व एंकरिंग  कर चुकी है । उनकी आने वाली फिल्म कंगना, पगडी गजबण, रूपकंवर, ठकुराइन,  प्रमुख हैं । परतू  फिल्म  को यूएसए सरकार द्वारा  अवार्ड दिया गया है  ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें