मंगलवार, 1 सितंबर 2015

फरला

फरला
फरला- मानसिक क्षमता द्वारा लिया गया एक साहसिक निर्णय अवकाश है ,जिसकी योजना पूर्व में ही बना ली जाती है और यह दूसरों के सहयोग से ही फलित होता है इसमें किसी प्रकार के संशय का कोई स्थान नही है  जब यह अंतिम चरण में होता है तो एक बंधू से  दुसरे बंधू के मस्तिष्क में स्थानांतरित होता रहता है  और यह क्रम तब तक चलता रहता है जब तक कि कोई अवरोध उत्पन्न नही हो जाता । यह आपसी विश्वास की मांग करता है पूर्ण जिम्मेदारी की कामना करता है।। फरला परिवार में शांति लाने वाला,बड़ो की देखभाल का अवसर प्रदान करने वाला होता है इससे पत्नी व् बच्चे भी प्रसन्न रहते है आजकल यह दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत विद्वजनों के मध्य काफी लोकप्रिय है।।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें